Arjun Classes Who We Are
आप द्वारा स्थापित ‘अर्जुन क्लासेज’ जोधपुर, पिछले 15 वर्षों से RAS/S.I. एवं काॅन्स्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए पश्चिमी राजस्थान में सबसे बेहतरीन क्लासरूम कोचिंग प्रदान कर रहा है। इसके लिये अर्जुन क्लासेज में विषय-विशेषज्ञों व चयनित लोगों द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापन करवाया जाता हैं। लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक दक्षता की तैयारी भी संस्थान द्वारा उपलब्ध करवायी जाती रही हैं, इस हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कोच की सेवाये दी जाती है।
साक्षात्कार की तैयारी हेतु पूर्व R.P.S.C. सदस्य डाॅ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया पूर्व DGP व राज्य सभा सदस्य, श्रीमान् एम. एम. अत्रे पूर्व IGP व पुलिस विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ( D.I.G व IG) के द्वारा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की बारीकियों से अवगत करवाया जाता है। इसके साथ ही S.I. 2010 भर्ती परीक्षा में संस्थान से 59 विद्यार्थियों का चयन हुआ जो एक संस्थान से सर्वाधिक चयन का रिकॉर्ड है।